Whatsapp Sharing Button Blog me kaise Lagaye. by prince

06:59:00 1 Comments A+ a-


नमस्ते दोस्तों,mai hu prince  आज आपके लिए बहेतरीन post लाया हूँ Bloggers Blog me Whatsapp Sharing Button kaise Lagaye जैसे की आप जानते है 2009 से 2016 तक social media में सबसे popular होने वाला app है whatsapp जिसके दुनिया में 700+ million active users है साथ ही india में इसके 70 million users है जो whatsapp इस्तेमाल करते है, जिससे आपको इसके popularity का पता लग सकता है.


2009 में launche हुए whatsapp की popularity का graph देखा जाए तो 2013 तक इसके million users active हो गए थे पूरी दुनिया में, आजके के वक्त इसके इतना poppular दूसरा कोई भी app नही है जिसने facebook, twitter जैसे बड़े site को पीछे छोड़ दिया हो.


Bloggers me Whatsapp Sharing Button kaise Lagaye.
क्या आपका business online है या फिर आपकी कोई website है तो फिर आप whatsapp के help से अपने blog पर अच्छी traffic ला सकते है, अगर आपने अभी तक website create नही की है तो आपको ये पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए wordpress or bloggers platform par free website blog kaise banaye.

आज मैं आपको Whatsapp sharing Button को Blogger Blog में कैसे लगाये और इसके फायदे क्या है? इस बारे में पूरी जानकारी दूंगा इसलिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और अच्छे से follow करना है, सबसे पहले आपको ये निचय करना है कि whatsapp sharing button आपके blog में कहा लगाना है जो smartphone यूजर को आसानी से दिखाई दे और button का आपको फायदा हो.


whatsapp sharing button के फायदे क्या है ?

जैसे की आप जानते है whatsapp कितना प्रचलित है smartphone यूजर में और इसको कितने लोग इस्तेमाल करते है, यही कारण है कि whatsapp से आप अच्छा traffic अपने site पर आसानी से ला सकते है whatsapp sharing button अपने site पर लगाके, जब कोई visitors आपके site पर visit करता है तब उसको कोई जानकारी अच्छी लगे तो वो उसको दुसरो से share करता है ताकि उस जानकारी का लाभ उसके दोस्तों को मिल सके, जिससे आपके ब्लॉग पर नई visitors आने लगेंगे.

दूसरा फायदा ये है कि हम whatsapp पर group बनाके के अपने ब्लॉग का promotion कर सकते हर whatsapp groups में आप 256 मेंबर ऐड कर सकते है और इन groups के हेल्प से आप लोगो की help कर सकते है साथ ही अपने letest post की जानकारी share भी कर सकते जिससे आपका ब्लॉग पर अच्छा traffic आएगा, whatsapp sharing button आपके ब्लॉग में क्यों जरूरी है ये आपको अच्छे से समझ में आगया है अब हम बात करते है इस इसको ब्लॉग में कैसे add करे.


whatsapp sharing button blog me kaise lagaye ?

सबसे पहले आपको ये निचित करना है बटन को ब्लॉग में कहा लगाया जाए इसके बाद आपकोअपने ब्लॉग के dashbord >> template >> backup and restore buttons पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का backup download करना है ताकि आगे चलके आपको कोई problems आये तो आप पहले वाली setting को restore कर सके.


demo

अब आपको edit html बटन पर क्लिक करना है और Template में से share buttons code को ढूंढ कर निकलना है जो post के अंदर लगे हुए होते है एक बार आपने template में से share button को ढूंढ निकाला तो आपको उन share button के साथ नीचे बताया whatsapp sharing button कोड add करना है और template को save करना है.


<!-- Whatsapp Share Buttons Start -->
<script type='text/javascript'>if(typeof wabtn4fg===&quot;undefined&quot;){wabtn4fg=1;h=document.head||document.getElementsByTagName(&quot;head&quot;)[0],s=document.createElement(&quot;script&quot;);s.type=&quot;text/javascript&quot;;s.src=&quot;https://googledrive.com/host/0BwMMDqbfGy7Od3UtLTRJcncwQ1U&quot;;h.appendChild(s);}</script>
<a class='wa_btn wa_btn_s' expr:data-href='data:post.url' expr:data-text='data:post.title' href='whatsapp://send' style='display:none'>Share</a>
<!-- Whatsapp Share Buttons End -->



इसके बाद आप अपने ब्लॉग को open करके देख सकते है कि आपके पोस्ट के अंदर whatsapp sharing button दिखाई देने लगेगा.

Customize.
whatsapp sharing button का ये जो कोड है वो small बटन है अगर आप इसके size को medium या large करना कहते है तो कोड में के लाल रंग के कोड को change करे.

Medium WhatsApp button code.
wa_btn_m

Large WhatsApp button code.
wa_btn_l

medium और large button कोड को आप wa_btn_s इस code से बदले जिससे आपके whatsapp sharing code का साइज बढ़ाया जा सकता है.



ये लीजिये आपने whatsapp sharing button अपने blog में add कर दिया ह

1 comments:

Write comments
rishi singh
AUTHOR
3 November 2018 at 07:37 delete

sir apne post bahut achhaa likha hai kya aap practicaly samjha sakte hai

Reply
avatar