Free Blog Website Kaise banaye by prince rajput

06:28:00 0 Comments A+ a-


Heys guys i m prince rajput thanks for  watch my website



Free blog website कैसे बनाये ये आजके post का विषय है, अगर आप अपना online business शुरू करना चाहते है या फिर आप internet से पैसे कमाना चाहते है तो आपको free Blog website बनानी चाहिए जिसके जरिए अपने business को प्रमोट कर सके और पैसे कमा सके.


Ghar baithe paise कमाने का ये सबसे आसान tarika है इसमें आपको पैसे invest करने की कोई जरुरत नही है बस आपको करनी होगी कड़ी महेनत और कुच्छ ही दिनों में आप internet se paise कमाने लगोगे ये तब होगा जब आप free में blog website create करोंगे और आज मैं आपको ये सिखाऊंगा hindi में जो बहुत ही आसान है.
Free Blog Website Kaise banaye.


सबसे पहले हम जानेंगे free blog website बनाने के लिए हमारे पास क्या होना जरुरी है, internet se paise कमाने की बात हो रही है तो हमको internet इस्तेमाल करना आना चाहिए और इसके लिए computer का basic knowledge हमारे को होना चाहिए अगर हमारे पास ये 2 चीज़े का knowledge है तो हम ghar baithe paise कमा सकते है blog website के जरिए.

Platform.
Platform ये बहुत ही जरुरी होता है किसी भी user के लिए अगर आप new user है तो आपको blogger जो google की एक service है free blog website बनाने के लिए इस पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए क्योंकि इसपर आपको कई चीज़े आसानी से करते आयेगे और आपका ब्लॉग search में भी जल्दी आने लगेगा.

जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया था की blogger google की service है तो इसके लिए आपके पास google account होना जरुरी होता है जिसको हैं Email ID या Gmail ID भी कहते है अगर ये id आपके पास है तो आप blogger blog आसानी से बना सकते है अगर आपने अभीतक Email ID बनाई नही है तो पहले बना दीजिये इस पोस्ट को पढ़कर Email ID kaise बनाये.

इसके अलावा आप wordpress पर भी free blog website बना सकते है लेकिन पोस्ट करने के सिवा आप free wordpress blog पर कुच्छ भी नही कर साकते है, वही wordpress के paid version में आप blog की theme, seo, plugin का use करके अपने ब्लॉग को professional look दे सकते हो paid wordpress के बारे में हम आने वाले दिनों में अच्चे से समझेगे, फिलहाल हम free blog website कैसे बनाते है ये सीखेगें.

अब बात करते है blog kaise banaye इसकी मैं आपको 2 platform पर free blog website बनाना सिखाऊंगा एक होगा Blogger Blog और दूसरा होगा wordpress blog हम इन 2 दोनों platform पर ब्लॉग बनाना सीखेगें तो चले जानते है कैसे बनाये free blog website 2 minute में, अबतक आपने email id बनादी होगी अब हम आगे बढ़ते है और free blog website बनाते है blogger platform पर तो चले जानते है क्या करना है.

Blogger par Blog Website kaise banaye.
Blogger.com पर जाएंगे.
अब आपको अपने email id से singin करना है, singin करते ही आप blogger के dashbord पर पहुच जाएंगे.
अब आपको create a blog बटन पर click करना है, click करते ही एक popup windows open होगी, जिसको हमे भरना है
अब हमे इस form को भरना है.
Form को भरने के बाद आपको create a blog के बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपका blog website तैयार हो जायेगी.
title box में हमे अपने blog का नाम रखना है.
Address में हमे अपने blog का url लिखना है address available हुआ तो ये available बताएगा और नही रहा तो not available बताएगा जो available बतायेगा उसको अपने ब्लॉग का url रखे.
Template : इसमें आपको कोई भी एक template को चुनना है इसको हम बाद में एक अच्छे SEO template से बदल सकते है.

Note : free blog के url में आपको उस platform का domain लगकर आएगा उपर के image को देखे आपको क्या करना है ये अच्छे से समझ में आजायेगा.

Example.

1. yourdomain.blogspot.com
2. Rajputeditor.blogspot.com  me website haa okk