FACEBOOK ACCOUNT PERMANENTLY DELETE KAISE KARE. вy prιnce

01:33:00 0 Comments A+ a-


нey ι м prιnce тoday ι м ѕнowιng deleтe ғв accoυnт

Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare ? फेसबुक से हमेशा के लिए कैसे डिलीट करने अपना अकाउंट ! जी है आज मैं आपको ये trick सिखाने वाला हु जो हर facebook user के लिए बहुत ही जरुरी होती है जब fb account hack हो जाता है या फिर कोई आपके नाम पर account चलाता है, ऐसे कई कारण हो सकते है जिसके कारण आप facebook account को delete करना चाहते है.

facebook सबसे popular social site है, बच्चे हों या बुजुर्ग, facebook सभी के बीच पसंद किया जाता है, आपको कोई friends या व्यक्ति address book में मिले न मिले लेकिन फेसबुक पर जरुर मिलेगा, इतना ही नहीं facebook ने तो कई लोगों को अपने बिछड़े भाई-बहनों और अन्य करीबियों से भी मिलाया है.

अब facebook पर account बनाना तो सभी को आता है लेकिन लोग कई बार इस चक्कर में उलझ जाते हैं कि इस facebook account को delete कैसे करना है, यदि आप या आपका कोई दोस्त facebook account delete करना चाहते है तो हम आपकी help कर देते है, जो बहुत ही easy है.

Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare.
दोस्तों मई आपको facebook account को Permanently Delete करना सीख रहा हु, deactivet करना नही, जिसके बारे में आप अच्छे से जानते ही है fb account को deactivet किया जा सकता है जिस पर हम दुबारा login करे तो account activet हो जाता है, मैं आपको इसके आगे की leval सीखा रहा हु जिसके बाद आपको दुबारा facebook में login करते नही आएगा यानि आपका account Permanently delete हो जायेगा.


दोस्तों इस tutorial में मई खुदका facebook account delete करके बता रहा हु ताकि आपको अच्छे से समझ आये ये किस तरह से करना है, इसके लिए आप step में बताये image को भी follow करके अपना अकाउंट बंद कर सकते है, तो चले जानते है कैसे करना है Facebook Account Permanently Delete.

step 1.
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर अपने अकाउंट में login करना होगा.
लॉग इन करें.

step 2.
जब लोग इन कर लें तब फेसबुक setting पर क्लिक करें, दिए गए विकल्प में से account setting को चुनें.



step 3.
अब साइड में दी हुई सेटिंग्स में से सिक्योरिटी सेटिंग्स चुनें, अब आपको पेज पर नीचे की ओर डीएक्टिवेट अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.



step 4.
इसके बाद आपसे account deactivate करने का कारण पूछा जाएगा, सब करने के बाद आप कन्फर्म पर क्लिक करें और फिर पासवर्ड फिल कर डीएक्टिवेट करें.

step 5.
इसके बाद आपको फेसबुक पेज पर वापस जाकर setting के ही साइड में दिया प्राइवेसी शॉर्टकट का ऑप्शन चुनना है.



step 6.
यहाँ पर आप Delete लिख कर सर्च करें, आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा How do I permanently delete my account?, उस पर क्लिक करें.

step 7.
How do I permanently delete my account? क्लिक करते ही आपको बड़ी सी जानकारी मिलेगी, उसी में let us know. का विकल्प है, उस पर क्लिक करें.


step 8.
अब आप डिलीट माय अकाउंट का विकल्प चुन सकते हैं, इस पर क्लिक करते ही आपको बताया जाएगा कि 14 दिन बाद आप फेसबुक पर लॉग इन कर अपनी इस रिक्वेस्ट को कैंसिल भी कर सकते है.



ये लीजिये आपने अपने facebook account को Permanently Delete कर दिया है, उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी, इस post को share करे ताकि ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके, अगर आपका कोई सवाल है या कोई pareshani तो आप हमें comment करके पूछ सकते है हम आपकी help जरूर करेगे.