Blog Website Traffic increase kaise kare by prince

05:29:00 0 Comments A+ a-



नमस्कार दोस्तों mai hu prince, आजके tutorial में हम जानेंगे blog website traffic कैसे increase करे इससे पहेले के post में हमने जाना था blog website kaise banaye अगर आपने ये post पढ़ी नही है तो पहेले पढ़ले और अपना blog create करदे, इसके बाद आप ये post में बताये tips को follow करते जाये जिससे आपके website traffic  बढ़ने लगेगी.




मै आपको top 5 tarike बताऊंगा जिससे आप अपने blog website traffic को increase कर सकते है इसलिए आपको ये post पूरी पढ़नी चाहिए और अपने दोस्तों को share भी करनी है तो चले जानते है top 10 tarike website traffic increase kare.
Blog Website Traffic increase kaise kare | Best 10 Tips.

1. SEO Post title likhe.
किसी भी post का title उस post की जान होती है, अगर आपके post का title seo किया होगा तो आपकी post search engine जल्दी से index करेगा और इसका फायदा आपके website traffic बढ़ने में होगा, इसलिए दोस्तों SEO title लिखा करे पोस्ट का निचे कुछ tips है जिनको follow करके आप post title को SEO कर सकते है.

• Title का पहेला word आपके post के target keyword से शुरू हो ये ध्यान रखे.
• Stop word कभी भी title में इस्तेमाल मत करना इससे आपके post title का seo ख़राब होता है.
उदहारण - to, in, and, etc, more.ये शब्द का इस्तेमाल मत करीये.
• Duplicate title मत यानि जो पोस्ट search पर पहले से है उसका title copy करके post लिखना मतलब duplicate title होता है, ऐसे title को search engine ingnore करता है.

2. Unique Search description.
unique Search description हर ब्लॉग के लिए बहुत ही जरुरी होता है जो search engine को ये बताता है कि blog किस विषय पर post publish करता है, साथ ही post का में क्या है ये भी बताता है, search description के 2 part है एक है blog search description और दूसरा post search description ये है.

अब हम ये जानते है इससे हमारे blog की traffic कैसे बढ़ेगी blog search description ये search engine को ये बताता है कि आपका blog किस विषय पर है जैसे salaam hindi एक हिंदी ब्लॉग है तो सर्च engine जब कोई हिंदी में सर्च करता है यो उसको मेरा blog दिखता है यानि visitors मेरे site आएंगे लेकिन इसके लिए मुझे description में keyword का इस्तेमाल करना होगा तभी ब्लॉग पर सर्च होने लगेगा. इस लिए अपने blog search description में keyword का istemaal करे.

post search description ये पोस्ट की बारे में है ये बताने में visitors की help करता है, इसलिए अपने post का description add जरूर करे साथ ही पोस्ट का target keyword add करे जिससे blog website traffic increase होने लगेगी.

3. design.
जी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए blog का desing अच्छा होना जरुरी है ये आप अच्छे से जानते हो अच्छा desing के लिए आपको responsive template जो seo friendly और fast लोडिंग होने वाला template होना जरुरी है salaamhindi पर आप free seo template download कर सकते है जो आपके ब्लॉग की traffic को बढ़ने में आपकी हेल्प करेगे.

अगर आप अपने blog के लिए template buy करना चाहते है तो बहुत अच्छी बात है साथ ही अपने ब्लॉग पर ज्यादा widget मत लगाये जितने काम के विजेट है उतने ही उसे करे इससे आपका blog fast load होगा और site की desing अछि लगेगी. अगर आपके blog की desing अछि है तो 100% आपके blog पर आने वाले visitors बढेंगे यानि traffic increase होने लगेगी.

4. Social Share.
जब आप post publish करते है तब उसको pramote करना बहुत जरुरी है यानि उसको लोगो तक पहुचाना जरुरी जिससे आपको new visitors मिलेंगे इसके लिए आप Social site पर पोस्ट share किया करे ये बहुत ही working trick है आप इसको हमेशा use किया करे क्योंकि इससे आपके blog website traffic 50% बढ़ जायेगी.

Facebook, Twitter, LinkedIn, google+….etc social site पर page, profile बनाये और उसपर post share करे, dosto को टैग करे, ज्यादा members वाले group जो google+ और facebook पर है उन group को join करे उन में पोस्ट share करे, twitter पर follower बढ़ाये उनको retwit काटने को कहे इस तरह से से आप अपने हर post को share किया करे इसको off page seo भी कहा जाता है इस बारे में हम आने वाले दिनों में जानेंगे.

5. Guest Post.
ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने blog को high traffic website पर pramote करने का इसका फायदा ये है कि इससे आपका blog viral बहुत fast होने लगता है साथ ही आपके blog को backlink भी मिलती है, इसलिए आपको महीने में 1 से 2 guest post करने चाहिए high traffic वाले site पर जिससे आप बहुत काम समय में अपने blog को popular बना सकते हो.